आखिर यह कैसी सनक-कुत्ते को पीटने से किया मना तो मार ली खुद को गोली
मेरठ। कुत्ते की ताबड़तोड़ पिटाई किए जाने से जब पिता ने डांट फटकार लगा दी तो गुस्से में आकर कमरे के भीतर गए युवक ने कनपटी पर तमंचा लगाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े परिजनों ने भीतर देखा कि वहां पर युवक की लाश पड़ी थी और कनपटी से खून निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गांवडी निवासी 23 वर्षीय विपिन नेहरा पुत्र ब्रजवीर चौधरी पढ़ाई करने के साथ-साथ पिता के साथ खेती-बाड़ी के धंधे में जुड़ा रहता था। परिवार का इकलौता बेटा विपिन नेहरा सोमवार की सवेरे रोजाना की तरह अपने पालतू कुत्ते को बाहर टहलाने के लिए लेकर गया था। वहां से लौटकर आए युवक ने घर के भीतर कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया। कुत्ते को पीटते हुए देख पिता ने उसे रोका और कहा कि इतनी बुरी तरह से पिटाई करेगा तो यह मर जाएगा। कुछ ही देर में घर के भीतर काम कर रही मां भी बाहर आ गई और उसने भी बेटे को डांट लगा दी। इसी से आहत होकर विपिन घर के भीतर पहुंचा और अपनी कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। पड़ोस के लोगों ने बताया है कि विपिन जिद्दी किस्म का युवक था और वह किसी की मानता नहीं था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर परतापुर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि शव के पास से तमंचा मिला है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।