सिपाही के गुंडा टैक्स से बेहाल अधिवक्ताओं ने कर दी हड़ताल

सिपाही के गुंडा टैक्स से बेहाल अधिवक्ताओं ने कर दी हड़ताल

महोबा। सिपाही के गुंडा टैक्स से बेहाल हुए अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए है। सिपाही द्वारा एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला तूल पकड़ जाने से अधिवक्ता अब सिपाही के खिलाफ कार्यवाही को लेकर लामबंद हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मंगलवार को महोबा में सिपाही द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट और गाली गलौज का मामला तूल पकड़ गया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर लामबंद हुए अधिवक्ता आज हड़ताल पर चले गए हैं। वकीलों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हड़ताल पर गए वकीलों का आरोप है कि बीते दिनों अपने घर के दरवाजे पर बैठे अधिवक्ता दीपक सोलंकी के साथ उसी मोहल्ले में रह रहे पुलिसकर्मी ने अभद्रता करते हुए गाली गलौच और मारपीट की थी। अधिवक्ता की शिकायत के बावजूद भी पुलिस विभाग द्वारा सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि जब तक सिपाही के खिलाफ विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अगर जरूरत पड़ती है तो सड़क पर उतरते हुए आंदोलन किया जाएगा।

epmty
epmty
Top