मंडी में मारा प्रशासन ने छापा- तीन दुकानदारों को नोटिस

मंडी में मारा प्रशासन ने छापा- तीन दुकानदारों को नोटिस
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

झांसी। जनपद में मानसून के दौरान खाने पीने के साजोसामान की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है और इसी क्रम में सेामवार को विभिन्न दुकानदारों पर छापे मारे गये और खाने पीने की चीजों की गुणवत्ता जांची गयी।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर "जागरूकता अभियान एवं एफडीए आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाईल प्रयोगशाला द्वारा उपभोक्ताओं के खाद्य पदार्थों की जांच नगर सहित तहसील मऊरानीपुर के विकासखंड बंगरा में की गयी।

चितरंजन कुमार सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि टीम द्वारा प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर चौधरयाना गांधी रोड, खोया मंडी में छापा मारकर 03 खोया के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । तीन खोया विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया।

इसी क्रम में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेशानुसार फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स आज मऊरानीपुर तहसील स्थित विकासखंड बंगरा, बांगरा गांव में चलाई गई। बांगरा में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों के कुल 40 खाद्य नमूनों की मौके पर जांच की गई, जिसमें घरेलू विधि द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच तथा इस मौसम में सही खानपान अपनाने के तरीके के बारे में बताया गया।

इसके अतिरिक्त पैकेट बंद खाद्य पदार्थों के उपयोग से पहले बेस्ट बिफोर अवश्य देखें खुले में रखे खाद्य पदार्थों तथा देर से रखें खाद्य पदार्थों को ना खाएं की भी जानकारी व्यापारियों तथा आम जनमानस को दी गई।

सहायक आयुक्त खाद्य ने कहा कि सभी खाद्य व्यवसायी द्वारा खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। इसके बिना व्यवसाय करने पर एफएसएस अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी जिसमें 06 माह तक कारावास तथा पांच लाख के जुर्माने का प्रावधान है।



epmty
epmty
Top