धान खरीद के संबंध में ADM ने की बैठक- दिए यह आदेश

धान खरीद के संबंध में ADM ने की बैठक- दिए यह आदेश

शामली। अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में धान खरीद के संबंध में बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से धान खरीद के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए धान क्रय केंद्रों पर समुचित व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए जो भी लक्ष्य प्राप्त होगा उसके अनुसार शत प्रतिशत अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश के साथ ही लेखपालों को किसानों से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए।

आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित से धान खरीद को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई जिसमें जिला खाद्य विपणन अधिकारी शामली द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त धान क्रय केंद्रों का हरियाणा राइस मिल सहारनपुर से संबंधीकरण किया गया है। संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि क्रय केंद्र प्रभारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु पूर्वाहन 9:00 से 11:00 के मध्य उनकी लाइव लोकेशन ली जाएगी। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद शामली में कुल 49 किसानों का पंजीकरण हुआ है और जनपद शामली में कोई भी राइस मिल कार्यरत नहीं है।

आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा धान खरीद समीक्षा करते हुए धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते कहा कि किसानों को कॉमन धान हेतु न्यून्तम समर्थन मूूल्य रू0 2040 प्रति कुन्तल व ग्रेड ए धान हेतु रू0 2060 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान किया जायेगा।,जनपद शामली के धान क्रय केन्द्रों पर 01 अक्टूबर, 2022 से खरीद प्रारंभ हो चुकी है।जिसके लिए खाद्य विभाग के ई-उपार्जन पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।,किसान बंधु द्वारा पंजीकरण के समय अपने आधार में फीड मो0 नम्बर ही अंकित करना अनिवार्य है जिससे एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओटीपी नम्बर को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण कर सके।,कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि आधार कार्ड में फीड मोबाइल नम्बर को अपडेट कराने/फीड कराने हेतु अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट/अपडेट सेंटर (डाकघर या बैंक) जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अवश्य अपडेट कराये।,कृषक बन्धु को पंजीयन प्रपत्र में परिवार के किसी सदस्य (माता/पिता, पति/पत्नि, पुत्र/पुत्री, दामाद/पुत्रवधु, सगा भाई/बहन) को नॉमिनी करना अनिवार्य है।,क्रय केन्द्र पर खरीद की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी के माद्यम से क्रय केन्द्रों का साप्ताहित सत्यापन कराया जायेगा।,समस्त केन्द्र प्रभारी गत वर्ष गेहूँ व धान विक्रय करने वाले किसानों से वार्ता कर धान विक्रय के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस हेतु समस्त केन्द्र प्रभारी किसानों से की गयी वार्ता का विवरण एक रजिस्टर में संरक्षित करेगें,जिसे निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा माँगे जाने पर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।संबंधित अधिकारी के अनुसार खाद्य विभाग के समस्त 03 क्रय केंद्र व पीसी एप एजेंसी के 04 क्रय केंद्रों व डिपो की जिओ टैगिंग हो गई है। आयोजित बैठक कमलेश सिंह जिला खाद्य विपणन अधिकारी,शामली सहित धान क्रय केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top