यात्री भार कम करने के लिए सुपरफास्ट गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली छह प्रमुख सुपरफास्ट में यात्री भार को देखते हुए रेल प्रशासन ने छह प्रमुख सुपरफास्ट गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उदयपुर सिटी से शालीमार को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20971 में तीन से 31 दिसम्बर तक और वापसी में शालीमार से उदयपुर सिटी को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20972 में चार दिसम्बर से एक जनवरी तक नामित तिथि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन्दौर से जोधपुर को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12465 में दो दिसम्बर से एक जनवरी तक और वापसी में जोधपुर से इन्दौर को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12466 में तीन दिसम्बर से दो जनवरी तक नामित तिथि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में दो अतिरिक्त द्वितीय क्षेणी कोच लगेंगे।
इसी तरह बीकानेर से पुरी को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20471 में चार से से 25 दिसम्बर तक और वापसी में पुरी से बीकानेर को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20472 में सात से 28 दिसम्बर तक नामित तिथि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाये जायेंगे।
सूत्रों ने बताया कि जोधपुर से वाराणसी को जाने वाली गाड़ी संख्या 14866, 14854 एवं 14864 में एक से 27 दिसम्बर तक और वापसी में वाराणसी से जोधपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 14865, 14853 एवं 14863 में दो से 28 दिसम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेंगे।
सूत्रों के अनुसार अजमेर से आगरा फोर्ट को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 22987 में एक से 31 दिसम्बर तक और वापसी में आगरा फोर्ट से अजमेर को जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 22988 में एक से 31 दिसम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में दो अतिरिक्त द्वितीय क्षेणी कोच तथा एक वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगेगा।
सूत्रों के अनुसार मदार से कोलकाता को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19608 में पांच से 26 दिसम्बर तक और वापसी में कोलकाता से मदार को जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19607 में आठ से 29 दिसम्बर तक नामित तिथि में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओ में 02 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाने का निर्णय किया है।
वार्ता