अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह ने पुलिस विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की

अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह ने पुलिस विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की

निर्माण कार्यों से सम्बन्धित डीपीआर आगामी माह दिसम्बर 2019 में उपलब्ध कराने के निर्देश

वाट्सग्रुप के माध्यम से निर्माण कार्यों पर पैनी नजर रखेंगे

निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अवनीश कुमार अवस्थी लोकभवन स्थित सभाकक्ष में पुलिस विभाग के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को पुलिस निर्माण कार्यों से सम्बन्धित डीपीआर समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के भी निर्देश दिये।





अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस विभाग के आवासीय व अनवासीय निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहें थे। उन्होंने निर्माण एजेंसियों एवं पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य को डीपीआर के आधार पर ही स्वीकृत किया जायेगा। साथ ही निर्माण कार्यों को समय के साथ पूरा करने पर जोर दिया और कहा कार्यों को समय के साथ पूरा करने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने आगामी माह दिसम्बर 2019 तक पुलिस विभाग के निर्माण कार्यों से सम्बन्धित डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कार्यो के डीपीआर स्वीकृति के उपरान्त कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराने की रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने पुलिस विभाग के निर्माण कार्यों पर पैनी नजर रखने के लिए कार्यों से सम्बन्धित अधिकारियों के वाट्सग्रुप बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी दिसम्बर 2019 में समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों, प्रोजेक्ट मैनेजर, नोडल अधिकारी, अभियन्ताओँ व पुलिस विभाग के सीओ भवन के साथ पुलिस विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्यों की समीक्षा स्वयं के द्वारा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

Next Story
epmty
epmty
Top