15 दिन में भी नहीं हुई कार्यवाही- समाजसेवी टीम ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

15 दिन में भी नहीं हुई कार्यवाही- समाजसेवी टीम ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

मुजफ्फरनगर। जनपद में परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार व अतिक्रमण हटाने को लेकर शिवचौक पर दिए गए धरने के बावजूद जिला प्रशासन ने 15 दिन में भी कोई कार्यवाही नहीं की है, जिस पर समाजसेवी टीम ने कडी नाराज़गी जाहिर करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

भोपा पुल के निकट श्री राम भवन पर जनहित के मुद्दों को लेकर एक बैठक आहूत की गई, जिसमें बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि लगभग 15 दिन पहले शिवचौक पर समाजसेवी टीम व हिंदू महासंघ ने धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें जिला प्रशासन से मांग की गई थी कि परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाकर स्कूली वाहनों की फिटनेश कराई जाए और अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही की जाए, लेकिन अभी कोई संतोषजनक काम नहीं हुआ है। बैठक में चेतावनी दी गई है कि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विगत 23 फरवरी को शिव चौक पर दिए गए धरने में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बैठक में होली के पर्व पर बिजली, पानी की आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यदि 21 मार्च, सोमवार तक कार्यवाही नहीं हुई तो शिव चौक पर धरना दिया जाएगा।

इस अवसर पर केपी चौधरी, विक्की चावला, मौ. नदीम अंसारी, सतेंद्र एडवोकेट, नवीन कश्यप, विशाल गोयल, अशोक गुप्ता, तेजपाल राणा, दीपक गर्ग, रवि मित्तल, अनुज सिंह एडवोकेट, राजन कश्यप, विक्रांत कश्यप, रवि कश्यप आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top