जम्मू कश्मीर में हादसा-गहरी खाई में गिरी मिनी बस-8 की मौत

जम्मू कश्मीर में हादसा-गहरी खाई में गिरी मिनी बस-8 की मौत

नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर डोडा जा रही एक मिनी बस असंतुलित होकर गहरी खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर राहत टीम भेजकर बचाव कार्य शुरू करा दिए हैं।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में एक बड़ा हादसा हो गया है। थाथरी से चलकर डोडा जा रही एक मिनी बस चालक का नियंत्रण बिगड़ने से गहरी खाई में जाकर गिर गई है। इस हादसे में मिनी बस के भीतर बैठे 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि गहरी खाई में गिरने से कई अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एंबुलेंस की गाड़ियों व जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए मिनी बस के भीतर फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई मिली है।


जबकि घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है। उधर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डोडा के डीसी विकास शर्मा से बातचीत की और उन्हें पीड़ितों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घायलों को जीएमसी डोड़ा शिफ्ट किया जा रहा है। डीसी विकास शर्मा ने कहा है कि जिस तरह की भी लोगों को मदद की जरूरत पड़ेगी वह मुहैया कराई जाएगी।



epmty
epmty
Top