मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों में लायें तेजी: खन्ना

मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों में लायें तेजी: खन्ना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये इसे तय समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरूवार को राम मनोहर लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लाक में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों एवं संस्थानों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि अयोध्या, बहराइच, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ऑक्सीजन प्लांट, गैस पाइपलाइन,एसटीपी आदि के अवशेष कार्यों को तय समय में पूरा किया जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि फेज-3 के 14 मेडिकल कॉलेजों के कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण कराया जाय।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चिकित्सा संस्थानों में किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई, केजीएमयू, आरएमएम, कैंसर इंस्टीट्यूट में बन रहे गर्ल्स एवं नर्सेज हास्टल एवं इनका बाउण्ड्रीवॉल, फायर फाइटिंग के उच्चीकरण का कार्य एवं विभिन्न ब्लाकों का निर्माण आदि का कार्य युद्धस्तर पर करते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा कराएं।


वार्ता

epmty
epmty
Top