सुरक्षित सीटों समेत तकरीबन 50 फीसदी कैंडिडेट फाइनल-15 तक एलान

सुरक्षित सीटों समेत तकरीबन 50 फीसदी कैंडिडेट फाइनल-15 तक एलान

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से अपनी बिसात बिछाई जाने लगी है। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ रह चुकी बहुजन समाज पार्टी को राजनैतिक पंडितों की ओर से चुनाव को लेकर पिछड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसके चलते बहुजन समाज पार्टी को राजनैतिक पंडित चुनावी परिदृश्य से बाहर देख रहे हैं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर फिलहाल सबसे आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो की ओर से तकरीबन 50 फ़ीसदी सीटों पर अपने प्रत्याशी फाइनल कर दिए गए हैं अपने जन्मदिन पर 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो इन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है।

राजनैतिक दलों की ओर से विधानसभा चुनाव-2022 का ऐलान होते ही प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है। पार्टी हाईकमान से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं पार्टियों के बड़े नेता प्रत्याशियों के नामों को लेकर माथापच्ची करने में जुट गए हैं। उधर बताया जा रहा है कि राजनैतिक पंडितों की ओर से मौजूदा विधानसभा चुनाव के परिदृश्य से बाहर बताई जा रही बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की ओर से 2 महीने पहले ही टिकट बंटवारे का काम शुरू कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से सबसे पहले सुरक्षित सीटों पर अपने प्रत्याशी फाइनल किए गए हैं। बसपा के पास फ़िलहाल सहयोगी दल की भूमिका में कोई भी साथी नहीं है, ऐसे हालातों में उसे दूसरी पार्टियों के साथ सामंजस्य जैसी कोई स्थिति नहीं बनानी है, जिसके चलते प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के मामले में भी बसपा के सामने कोई दिक्कत नहीं आ रही है। उधर राज्य की एक अन्य प्रमुख पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ प्रसपा, सुभासपा, रालोद, जनवादी पार्टी, अपना दल, महान दल, समेत कई पार्टियों का गठबंधन है। अब किस दल को कितनी टिकट देने हैं, उसको लेकर इनमें बात होनी है। यही हालात भारतीय जनता पार्टी के भी हैं। क्योंकि उसके साथ भी कई छोटे दल लगे हुए हैं




epmty
epmty
Top