अभिषेक यादव ने डायल 100 जाकर सिपाही मनीष को कहा-'हैप्पी बर्थ-डे टू यू'

अभिषेक यादव ने डायल 100 जाकर सिपाही  मनीष को कहा-हैप्पी बर्थ-डे टू यू

मुजफ्फरनगर। घर से दूर तनाव भरे माहौल में अपने फर्ज को अंजाम देने में जुटे रहने वाले पुलिसकर्मियों को आज थाना चौकियों के साथ ही अपने तैनाती स्थल पर एक पारिवारिक वातावरण मिल रहा है। पुलिसकर्मियों में बने तनाव को कम करने और उनको एक परिवार के बीच होने का अहसास कराने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव का 'हैप्पी बर्थ डे' अभियान निरंतर जारी है। वह खुद भी अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का कोई मौका गंवाते नहीं हैं।


बुढ़ाना कोतवाली में सिपाही का जन्म दिन मनाने के बाद अब एसएसपी डायल 100 पहुंचे और वहां तैनात सिपाही मनीष राणा को जब उन्होंने खुद 'हैप्पी बर्थ डे टू यू' कहा तो जश्न दोगुना हो गया। भावनाओं से ओतप्रोत वातावरण में सिपाही ने अपना जन्म दिन अपने कप्तान के साथ मनाया तो उसको उनके साथ खेल के मैदान पर लगाये गये चौके छक्कों की भी खूब याद आ गयी। एक अभिभावक के रूप में अपने कप्तान को सामने खड़ा देखकर यह सिपाही मनीष राणा इस पुरानी याद को उनसे साझा नहीं कर पाया।

जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात पुलिस फोर्स के अधिकारी और कर्मचारियोँ को कार्य के बोझ और घर व परिवार से दूर रहने के तनाव से मुक्त रखने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा शुरु की गयी 'हैप्पी बर्थ डे' की पहल के तहत शुक्रवार को एक ओर जश्न हुआ, लेकिन यह जश्न कुछ अनोखा था। जनपद में घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रदेश में पहली पायदान पर रहने वाली जनपद की डायल-100 टीम को जश्न का यह अवसर मिला। डायल-100 कार्यालय में नियुक्त आरक्षी मनीष राणा का जन्म दिवस कार्यालय परिसर में ही मनाया गया। इसके लिए उसी प्रकार से तैयारी की गयी थी, जिस प्रकार पूर्व में थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के जन्म दिन पर पार्टी का आयोजन हम देख चुके हैं, लेकिन आरक्षी मनीष राणा को इस जश्न के दौरान जो तोहफा मिला, वह उसके लिए बहुमूल्य रहा।


इस बर्थ डे पार्टी में अपने सिपाही को बधाई देने के लिए खुद एसएसपी अभिषेक यादव पहुंचे थे। उन्होंने आरक्षी मनीष को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी तथा आरक्षी का केक कटवाया और केक खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कप्तान अभिषेक यादव ने अपने सिपाही के लिए 'हैप्पी बर्थ डे टू यू' भी गाया। कार्य स्थल पर विभाग का मुखिया ही जब खुद खड़ा होकर कर्मचारी की हौसला अफजाई करे तो माहौल का भावनाओं से ओतप्रोत होना भी आवश्यक है और ऐसा ही हुआ। अपने कप्तान के मुख से बधाई पाकर आरक्षी मनीष राणा ने कहा कि इस आयोजन के कारण उसको अपनी 08 साल की पुलिस सर्विस में पहली बार ऐसा लगा कि वह परिवार से दूर नहीं, बल्कि परिवार के बीच ही है, जिस प्रकार से कप्तान साहब ने उसके जन्मदिन पर खुद आकर उपहार दिया, वह अमूल्य है। मनीष ने इसे अपने जीवन का सबसे अनमोल तोहफा बताया।

आईपीएस अभिषेक के सामने चौके-छक्के लगा चुका है स्पोर्ट्स मैन मनीष


साल 2011 बैच के आरक्षी मनीष राणा की जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव से यह पहली मुलाकात थी। परन्तु मनीष राणा आईपीएस अभिषेक यादव के सामने खुलकर 'बल्लेबाजी' कर चुका है। मनीष एक स्पोर्ट्स मैन है। मनीष क्रिकेट में आल राउंडर होने के कारण मेरठ जोन के साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम का प्रमुख खिलाड़ी है। भौराकलां थाना प्रभारी विरेन्द्र कसाना के साथ मनीष क्रिकेट टीम की मुख्य कडी बना हुआ है।


मनीष के अनुसार, मेरठ जोन की ओर से वह टीम के सदस्य के रूप में बाराबंकी टूर्नामेंट खेलने के लिए गया था। साल 2017 में हुए इस टूर्नामेंट में जीआरपी की टीम में खिलाड़ी के रूप में आईपीएस अभिषेक यादव भी आये थे। मैदान पर दोनों के बीच एक स्पोर्टस मैन के रूप में अच्छा खासा परिचय हुआ, लेकिन इसके बाद कोई सम्पर्क नहीं रहा। उस मैच में मनीष राणा ने अच्छी बल्लेबाजी की। इसके बाद मनीष ने आज आईपीएस अभिषेक यादव को अपने जन्म दिन पर एक अभिभावक के रूप में देखा तो वह भावुक हो गया। मनीष का कहना है कि उसने अपने कप्तान को बाराबंकी के उस खेल के मैदान की मुलाकात के बारे में बताना चाहा, लेकिन भावनाओं से भरे माहौल में वह साहस नहीं कर सका।

मेरठ जोन क्रिकेट टीम में कप्तान रह चुका है मनीष


आज मुजफ्फरनगर डायल 100 का हिस्सा बनकर कार्य कर रहे मनीष राणा साल 2018 में मेरठ जोन क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। अपनी टीम में वह ओपनर बल्लेबाज होने के साथ ही एक अच्छे गेंदबाज भी हैं। साल 2016 में मनीष राणा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत ही मेरठ जोन की टीम चैम्पियन बनी थी। इसमें मनीष राणा को मैन ऑफ दि मैच चुना गया और अन्य ढेरों उपहार भी मिले थे। इस मैच के समापन पर एडीजी डीएस चौहान ने पुरस्कार वितरण किया और मनीष के खेल की जमकर प्रशंसा की थी।

मुजफ्फरनगर डायल 100 के कामकाज पर रहती है मनीष की नजर


मूल रूप से हापुड जनपद के पास गांव के निवासी मनीष राणा 08 साल पहले पुलिस सर्विस में आये। वह गाजियाबाद में तैनात रहे और अब मुजफ्फरनगर जनपद में पिछले चार साल से डायल-100 कार्यालय में तैनात मनीष राणा पीआरवी डायल-100 टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों पर नजर रखता है। जनपद में पीआरवी की प्रत्येक गतिविधि को लखनऊ मुख्यालय तक पहुंचाना मनीष की जिम्मेदारी है। इसके लिए प्रतिदिन मनीष को जनपद में पीआरवी के हर मूवमेंट की जानकारी लेनी पड़ती है और इसके बाद वह उसमें से उत्कृष्ट कार्यों की छंटनी करते हुए 'पीआरवी ऑफ द डे' चुनकर उसको लखनऊ मुख्यालय भेजते हैं। खेल के मैदान का यह आल राउंडर अपने विभाग में भी काम से पहचान बनाये हुए हैं। यही कारण है कि आज खुद एसएसपी अभिषेक इस आरक्षी के बर्थ डे आयोजन में शामिल हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top