बकरीद मनाने आये युवक का घर से बुलाकर मर्डर- आरोपी सीसीटीवी में कैद

बकरीद मनाने आये युवक का घर से बुलाकर मर्डर- आरोपी सीसीटीवी में कैद
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। ईद उल अजहा का त्योहार मनाने के लिए फरीदाबाद से अपने घर पहुंचे युवक की फोन करके घर से बुलाकर गोली मारते हुए हत्या कर दी गई है। गोली चलने की आवाज सुनते ही पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गये। सीसीटीवी कैमरे में गोली मारकर फरार हुए दोनों आरोपी कैद हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद के थाना एवं कस्बा फलावदा का रहने वाला 24 वर्षीय अनस फरीदाबाद में अपने पिता फैजान के साथ रहकर कपड़े का कारोबार कर रहा था। बकरीद का त्यौहार मनाने के लिए अनस फलावदा स्थित अपने घर आया हुआ था। रविवार की देर रात किसी व्यक्ति की फोन कॉल आने के बाद अनस बस स्टैंड पर जाने की बात कहते हुए घर से निकल गया था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि बस स्टैंड पर पहुंचे अनस की वहां पहले से मौजूद दो लड़कों के साथ बातचीत चल रही थी, इसी दौरान दोनों युवक अनस को बस स्टैंड से कुछ दूर ले गए और वहां एक युवक ने तमंचे को सीने से सटाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के समय पुलिस की जीप घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही खड़ी हुई थी, गोली चलने की आवाज सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोली लगने से लहूलुहान हुए अनस को गाड़ी से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मर्द घोषित कर दिया। युवक की हत्या की खबर से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पड़ोसी एक युवक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक की बहन के मंगेतर ने रिश्ता टूटने पर इस वारदात को अंजाम दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top