कार रोकने पर ट्रैफिक सिपाही से भिड़ा युवक, फाड दी वर्दी
आगरा। चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा कार का चालान करने पर आपा खोये युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता कर डाली। युवक ने मारपीट का प्रयास करते हुए हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड डाली। हेड कांस्टेबल ने साथी सिपाहियों की मदद से युवक को पकड़कर सिकंदरा पुलिस के हवाले कर दिया है। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।
रविवार को थाना सिकंदरा अंतर्गत सिकंदरा चौराहे पर अजय शर्मा हेड कांस्टेबल एक होमगार्ड के साथ यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान एक इको कार तेज रफ्तार के साथ चौराहे से होती हुई निकल रही थी। कार चला रहे युवक ने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखी थी। इस पर हेड कांस्टेबल अजय शर्मा ने उसे रोका और सीट बेल्ट ना लगाने के अपराध स्वरूप उसका चालान काटने लगे। इसी बात से खफा हुए कार सवार युवक मुकेश ठाकुर ने एचसीपी पर दबाव बनाते हुए चालान काटने से मना किया। हेड कांस्टेबल अजय शर्मा के नही मानने पर मुकेश ठाकुर ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी और उनका गिरेबान पकड़ लिया। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में हेड कांस्टेबल की वर्दी भी फट गई। एससीपी अजय शर्मा के साथ लड़ाई होते देख अन्य सिपाही मौके पर पहुंच गये। इस नजारे को देखकर स्थानीय लोगों की भी वहां पर भीड़ लग गई। सिपाहियों ने एचसीपी के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और ऑटो में बिठाकर थाना सिकंदरा ले गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।