पोस्ट पर नजर रख रही 72 लोगों की टीम ने बनाई 46 लोगों की लिस्ट

पोस्ट पर नजर रख रही 72 लोगों की टीम ने बनाई 46 लोगों की लिस्ट

प्रयागराज। भड़काऊ पोस्ट लिखने और उसे फारवर्ड करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के अंतर्गत अभी तक पुलिस द्वारा ऐसे 46 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करके एवं भड़काऊ वीडियो बयान जारी करके तथा साजिश रचकर समाज के माहौल को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के निर्देश पर पुलिस विभाग की ओर से 161 लोगों की टीम गठित कर उसे बारीकी से ऐसे लोगों की पोस्ट पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं जो भड़काऊ पोस्ट लिखने के बाद उसे सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड कर देते हैं। अब हर छोटी-बड़ी सोशल मीडिया पोस्ट को 72 लोगों की तेजतर्रार टीम द्वारा ऑन रिकॉर्ड किया जा रहा है ताकि समय आने पर उसे सबूत की तरह संबंधित के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार पांडे ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट नहीं लिखे और ना ही उसे फॉरवर्ड करें। साथ ही उनके द्वारा अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया के ऊपर देखता है तो वह मोबाईन नंबर 9454402863, 9454400248 8941001786 पर जानकारी दे सकता है। ताकि ऐसी पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके। एसएसपी ने कहा है कि जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

epmty
epmty
Top