नदी में तैरते मिले यह नाम लिखे पत्थर को अब मंदिर में रखा जाएगा

नदी में तैरते मिले यह नाम लिखे पत्थर को अब मंदिर में रखा जाएगा

मैनपुरी। जंगल में नदी किनारे पशुओं को चराने के लिए पहुंचे बच्चों को जब राम नाम लिखा पत्थर पानी के भीतर तैरता हुआ मिला तो वह उस पत्थर को कौतुहलवश निकालकर गांव में ले आए। पानी में रखे जाने पर जब नदी से निकालकर लाया गया रामनाम लिखा पत्थर तैरने लगा तो लोग राम नाम के जयकारे लगाते हुए पत्थर की पूजा अर्चना करने के काम में लग गए। अब गांव के बड़े बुजुर्गों ने नदी से निकालकर लाए गए राम नाम लिखे इस पत्थर को मंदिर में रखने का फैसला लिया है।

दरअसल बेवर थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के कुछ चरवाहों के बच्चे ईशान नदी के किनारे अपने पशुओं को चराने के लिए गए थे। इसी दौरान पशु चरा रहे बच्चों की निगाह नदी में पानी पर तैर रहे पत्थर पर पड़ी। इस अद्भुत नजारे को देखकर बच्चे धडाम से पानी के भीतर कूद गए और नदी में से पत्थर निकालकर बाहर ले आए। जब उसे इधर-उधर टटोलकर देखा गया तो उसके ऊपर राम नाम लिखा मिला।

गांव में लाए गए पत्थर को जब पानी में रखा गया तो वह तैरने लगा। पानी में पत्थर तैरने की बात गांव से होते हुए आसपास के इलाके में फैल गई। फिर क्या था, पानी में तैरते पत्थर को देखने के लिए गांव के अलावा आसपास के इलाके के ग्रामीणों का गांव में जमावड़ा लग गया। जो कोई भी आता पहले राम नाम लिखे पत्थर को प्रणाम करता और उसे पानी में डुबोकर देखता।

ग्राम प्रधान ने जब पत्थर का वजन कराया तो वह 5 किलो 700 ग्राम का निकला। अब गांव के बड़े बुजुर्गों ने राम नाम लिखे इस पत्थर को गांव के मंदिर में रखकर पूजने का फैसला लिया है।

epmty
epmty
Top