तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा

मुजफ्फरनगर। किसी काम के सिलसिले में बागपत गये बाइक सवार दो युवकों को वापस लौटते समय तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर निवासी 24 वर्षीय मोहित पुत्र रिशिपाल व 24 वर्षीय सचिन पुत्र प्रदीप शर्मा किसी काम के सिलसिले में बाइक पर सवार होकर पड़ोसी जनपद बागपत के लिए गए थे। वहां से वापस लौटते समय देर रात बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित गेडबरा तिराहे पर तेज रफ्तार वाहन उनकी बाइक को अपनी चपेट में लेकर दोनों युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। आते-जाते नागरिकों ने डायल 112 पर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए बिनौली स्थित सीएससी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों के पास से मिले साक्ष्यों के आधार पर दोनों की पहचान की गई। पुलिस ने जब मामले की जानकारी परिजनों को दी तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन बागपत पहुंचे।

पीड़ित परिजनों ने थाने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिए गए। भारी गमगीन माहौल में गांव लाकर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
