UAE से आया शख्स मिला संक्रमित

UAE से आया शख्स मिला संक्रमित
  • whatsapp
  • Telegram

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिछले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात से लौटा एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।

स्वास्थ विभाग ने उसके संक्रमण की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की अब ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की जांच के लिए सैंपल भेज कर उसे घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है।

यह मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र का है। संक्रमित पाया गया 40 वर्षीय मरीज शारजाह में डॉक्टर है। शारजाह से छुट्टी लेकर वह 24 दिसंबर को परिवार वालों से मिलने के लिये अमेठी पहुंचा। नोडल अधिकारी डॉ. आर प्रसाद के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई टेस्टिंग में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन यहां 29 दिसंबर को जब जगदीशपुर में उसकी आरटीपीसीआर टेस्टिंग कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि बीते एक सप्ताह में उसके संपर्क में आये लोगों की भी पहचान कर जांच करायी जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा सीमा मेहरा ने बताया कि युवक का सैंपल ओमिक्रॉन टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। फिलहाल उसे घर पर आइसोलेट कर जरूरी दवाएं दी गई हैं।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top