चलती बाइक बनी आग का गोला- युवक ने ऐसे बचाई जान- फिर भी खतरे में

चलती बाइक बनी आग का गोला- युवक ने ऐसे बचाई जान- फिर भी खतरे में

सीतापुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बाइक अचानक से आग का गोला बन गई। बाइक सवार युवक आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया है। झाड़ियों में घुसकर अपनी जान बचाने वाले युवक की हालत फिलहाल चिंताजनक बताई जा रही है।

शनिवार को महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी 27 वर्षीय विनय कुमार बाइक पर सवार होकर अपने मामा के घर से अपने आवास पर लौट रहा था। सिधौली-महमूदाबाद पर कासा मोड़ के निकट पहुंचते ही अचानक से उसकी बाइक आग का गोला बन गई। आग लगते ही पेट्रोल की वजह से बाइक धूं धंू करते हुए जलने लगी। आग से बुरी तरह घबराये युवक को अपनी बाइक रोकने का मौका नहीं मिल सका जिसके चलते आग ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।

किसी तरह से उसने अपनी बाइक रोकी और झाड़ियों में जाकर घुस गया। इसी बीच स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने युवक के शरीर में लगी आग को बुझाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बाइक में लगी आग के ऊपर काबू पाया।

मौके पर बुलाई गई एंबुलेंस के माध्यम से युवक को सीएचसी महमूदाबाद भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। 80 फ़ीसदी झुलस चुके युवक की हालत फिलहाल चिंताजनक बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top