नाई जाति के आरक्षण का गलत लाभ लेने की रिपोर्ट पर ज्ञापन सौंपा

नाई जाति के आरक्षण का गलत लाभ लेने की रिपोर्ट पर ज्ञापन सौंपा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। नाई जाति के आरक्षण का लाभ लेने पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए समाज के संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और नाई जाति के लोगों का पुनः सर्वे कराये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

एमसीईए, सविता समाज युवा संस्थान और नन्द प्रेरणा स्रोत के पदाधिकारियों के द्वारा नाई जाति को ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण में से 75 प्रतिशत लाभ लेने की गलत रिपोर्ट देकर आयोग और केन्द्र सरकार को गुमराह करने एवं नाई जाति का दोबारा नये सिरे से जातिगत सर्वे कराये जाने के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी लखनऊ से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा गया। इन संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि नाई जाति के लोगों के द्वारा ओबीसी में तय 27 प्रतिशत आरक्षण का अन्य जातियों के मुकाबले अधिक लाभ लिये जाने की जो रिपोर्ट सामने आयी है, वो भ्रामक है। समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ उचित स्तर पर नहीं मिल पा रहा है। इससे समाज में भी रोष बना हुआ है।

इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपकर नाई जाति के लोगों का पुनः निष्पक्ष व्यवस्था के अनुसार सर्वे कराये जाने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से एमसीईए के प्रदेश अध्यक्ष राम औतार नन्द, मण्डल अध्यक्ष राजू नन्द, समिवता समाज युवा संस्थान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम विनय शर्मा, महासचिव हरिशंकर नन्द, नन्द प्रेरणा स्रोत के संस्थापक ओम प्रकाश ठाकुर के अतिरिक्त प्रमोद शर्मा नन्दवंशी, प्रहलाद नारायण नन्द, रामगोपाल नन्द, प्रताप नारायण, प्रदीप नन्द, दिनेश ठाकुर, सतीश नन्द, अंकित सविता आदि शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top