अभिभावकों के लिए राहत की बात-नए सत्र में स्कूल नहीं कर पाएंगे यह काम

अभिभावकों के लिए राहत की बात-नए सत्र में स्कूल नहीं कर पाएंगे यह काम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ। मौजूदा शैक्षिक सत्र समाप्ति के कगार पर खड़ा हो गया है। स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र की तैयारियां भी लगभग पूर्ण हो चुकी है। होली का त्यौहार संपन्न हो जाने के बाद अब वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम भी जारी होना शुरू हो जाएंगे। जिसका सिलसिला 28 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चलेगा। इसके बाद नए शैक्षिक सत्र की स्कूलों के भीतर पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस बीच अभिभावकों के लिए राहत की बात यह है कि स्कूलों में इस साल अर्थात सत्र 2022-23 में भी फीस बढ़ोतरी नहीं हो सकेगी।

दरअसल कोविड-19 महामारी और उसके बाद इस महामारी के असर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार तीसरे साल प्रदेश के स्कूलों में फीस नहीं बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से भी इसी साल की 25 जनवरी को स्कूलों को पत्र जारी करते हुए नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में भी स्कूल प्रबंधन को फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

स्कूलों में इस सत्र में भी सत्र 2019-20 वाली फीस ही अभिभावकों से स्कूलों द्वारा ली जाएगी। उदाहरण के तौर पर यदि सत्र 2019 में किसी स्कूल में कक्षा 1 के बच्चे की फीस 3000 रूपये प्रतिमाह थी तो इस सत्र 2022-23 में भी संबंधित स्कूल में कक्षा के 3000 रूपये प्रति महीने ही रहेगी। इसी तरह अन्य कक्षाओं के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था लागू रहेगी।



epmty
epmty
Top