युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुज़फ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव के तिसंग में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।जबकि परिजनों ने ससुराल पक्ष वालों पर फांसी देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार जानसठ थाना क्षेत्र के गांव के तिसंग में रेनू उर्फ डोली पुत्री सोराज सिंह निवासी रामपुर की शादी सचिन पुत्र तेजपाल के साथ हुई थी ।
आज सुबह रेनू के घर पर ससुराल वालों ने फोन कर कर बताया कि रेनू को हार्टअटैक अटैक हुआ है,जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई है ।मगर जब रेनू के घर वाले वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रेनू के गले पर फांसी देने के निशान दिखाई दे रहे है।निशान देखकर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने गांव में हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ते देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
।