बारिश की मार से बेहाल 100 साल पुराना 3 मंजिला मकान गिरा-पेड भी धराशाई

बारिश की मार से बेहाल 100 साल पुराना 3 मंजिला मकान गिरा-पेड भी धराशाई

कानपुर। बारिश की मार से बेहाल हुआ 100 साल पुराना मकान अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरा। जिससे आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत इस बात की रही कि मकान गिरने के इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

शनिवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश की मार से बेहाल हुए कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र के शक्कर पट्टी इलाके में स्थित 100 साल पुराना एक जर्जर हुआ मकान भरभराकर जमीन पर आ गिरा। बिल्डिंग गिरने की इस घटना से आसपास रहने वाले लोगों में भारी अफरातफरी मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर राहत कार्य बचाव कार्य शुरू किए गए।

क्षेत्रीय पार्षद शिवम दीक्षित ने बताया है कि मकान गिरने के इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। 100 साल पुराने तीन मंजिले मकान के साथ एक बड़ा पेड़ भी जमीन पर गिर गया है।

epmty
epmty
Top