बिजली विभाग को चूना लगाने और लापरवाही बरतने पर 6 इंजीनियर सस्पेंड

बिजली विभाग को चूना लगाने और लापरवाही बरतने पर 6 इंजीनियर सस्पेंड

लखनऊ। नियमों के विपरीत गलत तरीके से उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने और ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोपी बिजली विभाग के इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि सस्पेंड किए गए इंजीनियरों के कारण विभाग को लाखों रुपए का नुकसान झेलने को मजबूर होना पड़ा है। इंजीनियरों को सस्पेंड किए जाने की यह कार्यवाही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के तरफ से की गई है।

दरअसल निलंबित किए गए 6 इंजीनियरों पर पहले मामले में बस्ती जिले में विभागीय पोल का कनेक्शन देते समय गलत इस्तेमाल किया गया। तीन लोगों पर आरोप लगा है कि सभी आरोपी प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए हैं। इस मामले में एक्स ई एन संतोष कुमार, एसडीओ मनोज कुमार यादव और जूनियर इंजीनियर कृष्ण मोहन यादव को निलंबित कर दिया गया है। सरकारी पोल से निजी निर्माण कराने के साथ विभाग को लाखों रुपए का नुकसान भी इनके द्वारा पहुंचाया गया था। जब निलंबित किए गए इंजीनियरों के खिलाफ शिकायत की गई तो जांच का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए।

इसके अलावा लाइन लोस कम करने और राजस्व को बढ़ाने में असफल रहे तीन अन्य इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि विभाग की तरफ से पहले इन्हें चेतावनी दी गई थी लेकिन उसके बाद भी यह लोग अपना काम ठीक से नहीं कर पाए। जिसके चलते सैदपुर में तैनात एचडीओ मंगला प्रसाद, सिद्धार्थनगर में तैनात जूनियर इंजीनियर पंकज कुमार और सकलडीहा में तैनात जेईई अजय पटेल को निलंबित कर दिया गया है। इनके निलंबन का आदेश वैसे तो 25 जून को ही आ गया था लेकिन विभागीय कार्यवाही अब 2 दिन बाद की गई है।

epmty
epmty
Top