कैंटर की चपेट में आकर बाईक सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

कैंटर की चपेट में आकर बाईक सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

बागपत। हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुए हादसे में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इस सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार होकर जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। एक साथ तकरीबन आधा दर्जन लोगों की मौत हो जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

सोमवार को थाना प्रभारी बालैनी ने बताया है कि थाना क्षेत्र के गांव डौला में रहने वाला 35 वर्षीय फतेह मोहम्मद रविवार की देर रात अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी 31 वर्षीय तबस्सुम, 8 वर्षीय बेटी इलमा, 5 वर्षीय बेटी इकरा तथा डेढ़ वर्षीय मायरा के साथ बाइक पर सवार होकर मेरठ से अपने घर लौट रहा था। मेरठ-बागपत रोड पर टोल प्लाजा से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर पहले जब उसने आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक किया तो उसी समय सामने से बागपत की तरफ से आ रहे कैंटर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपत्ति और उसके तीनों बच्चे सड़क पर गिर गए और बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। इस हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में अब परिवार में सिर्फ 7 साल की एक बेटी बची है जो हादसे के समय बाइक पर सवार नहीं थी।

टक्कर की आवाज को सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि परिवार के पांचों सदस्य सड़क पर पड़े बुरी तरह से तड़प रहे थे और थोड़ी ही देर में सभी की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार कैंटर और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। कैंटर से बाइक दुर्घटना

epmty
epmty
Top