5 दिन में 5 लाख की डकैती का खुलासा

5 दिन में 5 लाख की डकैती का खुलासा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मेरठ रोड़ स्थित अरोड़ा टिम्बर दुकान से पांच लाख रूपये की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 5 दिन में 5 लाख की डकैती का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए, तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर 100 प्रतिशत माल बरामद किया है।

ज्ञात है कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र मेरठ रोड़ स्थित अरोड़ा टिम्बर दुकान से तीन अज्ञात बदमाषों ने आकर डकैती कर पांच लाख रूपये की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने 5 दिन में 5 लाख की डकैती का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर, जेल भेज दिया है। अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख रुपये, 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अदद चाकू, 1 ट्रक 14 टायरा अशोक लेयलेन्ड नम्बर यूपी 15 डीटी 5244 और 1 महेन्द्रा पीकअप चोरी किया हुआ बरामद किया है। पुलिस को अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम आफताब पुत्र मुनाफ, शाबिर पुत्र शेरदीन, शानू पुत्र इकबाल निवासी जहांगीरपट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top