48 घंटे का अल्टीमेटम-अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर- मचा हड़कंप

48 घंटे का अल्टीमेटम-अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर- मचा हड़कंप

नोएडा। प्राधिकरण की ओर से 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में हुए अवैध निर्माण को ढहाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए प्राधिकरण का बुलडोजर एवं डंपर सोसायटी के बाहर पहुंच गए हैं। जिससे अवैध निर्माण करने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण द्वारा एक सर्वे कराया गया है, जिसमें तकरीबन 132 फ्लैट स्वामियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया गया है। अब इस निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारियां प्राधिकरण द्वारा कर ली गई है। जिसके अंतर्गत अवैध निर्माण करने वाले लोगों को 48 घंटे के भीतर अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

प्राधिकरण की चेतावनी के बाद अवैध निर्माण करने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। हालात ऐसे हो चले हैं कि प्राधिकरण का बुलडोजर एवं डंफर मौके पर पहुंच चुके हैं और अवैध निर्माण करने वाले लोग सोसायटी के गेट पर जमा होते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है।

लेकिन प्राधिकरण की ओर से इस बाबत अभी कुछ नहीं कहा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

epmty
epmty
Top