महिला के लिए 7 साल का मासूम बना जीवनदाता-कारनामा देखकर बडे भी दंग

महिला के लिए 7 साल का मासूम बना जीवनदाता-कारनामा देखकर बडे भी दंग

मेरठ। पार्क में घूमने के लिए गई महिला के लिए 7 साल का मासूम जीवनदाता बन गया। बंदरों के बीच घिरी महिला को देखकर बालक डंडा लेकर बिना किसी डर के निडरता के साथ बंदरों के भारी झुंड की तरफ दौड़ पड़ा। अपनी जान पर संकट पड़ा देखकर बंदरों ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी। बाद में मोहल्ले वालों ने मामले की जानकारी मिलने पर मासूम को सम्मानित करते हुए उसके साहस और हौसले की प्रशंसा की और उसका उत्साह बढ़ाया।




दरअसल मंगलवार को महानगर के राधा गार्डन कॉलोनी निवासी आशा विज घूमने के लिए समीप के पार्क में गई थी। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने महिला को घेर लिया। बंदरों से खुद को घिरा हुआ देखकर महिला बुरी तरह से भयभीत हो गए और उसे अपनी आंखों के सामने मौत दिखाई देने लगी। इसी बीच डर के मारे उसकी चीख निकल गई। महिला के चीखने की आवाज जब घर के बाहर खड़े मासूम डुग्गू के कानों तक पहुंची तो वह घर के भीतर गया और वहां से डंडा उठाकर महिला की जान बचाने के लिए बंदरों के झुंड की तरफ दौड़ पड़ा। डुग्गू जब बंदरों के पीछे डंडा लेकर दौड़ा तो उसके पीछे उसके कुत्तों ने भी दौड़ लगा दी। अपनी जान पर संकट आया हुआ देखकर महिला की घेराबंदी करके खडे बंदरों ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी। इस मामले की जानकारी जब कॉलोनी वासियों को हुई तो उन्होंने 7 वर्षीय बालक डुग्गू को बहादुरी के लिए प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।

Next Story
epmty
epmty
Top