बुजुर्ग को निशाना बनाने वाली 4 महिलाएं अरेस्ट-बैंक के निकट रहती थी एक्टिव

बुजुर्ग को निशाना बनाने वाली 4 महिलाएं अरेस्ट-बैंक के निकट रहती थी एक्टिव

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पुलिस ने पॉकेट या थैला काटकर रूपये साफ करने वाले गैंग की चार महिलाओं गिरफ्तार करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से नकदी बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में पॉकेटमार महिलाओं के एक्टिव गैंग को बड़ेघर रवाना करने के लिये अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत थाना बुढ़ाना पुलिस ने बैंक से नकदी ले जाने वाले लोगों की जेब या थैला काटने वाले गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उनके पास से 41 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि 25 मार्च 2022 को थाना बुढ़ाना इलाके में स्थित पंजाब नेषनल बैंक में रूपये जमा करने आये एक व्यक्ति से नकदी चोरी की वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था। इन महिलाओं ने तीन दिन पूर्व मीरापुर में भी एक बुजुर्ग व्यक्ति का थैला काटकर 98 हजार रूपये चोरी किये थे। गिरफ्तार की गई महिलाओं का नाम गौरी पत्नि संजय, सोनिका पत्नि निरोत्तमम, कल्लो पत्नि जंगवली और नेहा पत्नि अमित निवासी ग्राम जाटखेडी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ मध्यप्रदेश है। पुलिस ने गिरफ्तार की गई महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top