रात के अंधेरे में अचानक भरभराकर नीचे आ गिरे 4 मकान-आधा दर्जन घायल

रात के अंधेरे में अचानक भरभराकर नीचे आ गिरे 4 मकान-आधा दर्जन घायल

मथुरा। खेत के भीतर बने चार भाइयों के पक्के मकान अचानक से भरभराकर जमींदोज हो गए। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद मथुरा के थाना मांट विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरवा खादर के गांव जसौली निवासी चार भाइयों स्नेही, रमेश, वीरपाल एवं सौदान ने गांव के बाहर स्थित अपने खेतों में अगल-बगल 1 मंजिला बनाए हुए थे। मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद चारों भाइयों के परिवार के लोग जब सोए हुए थे तो देर रात पहले खेतों के पीछे की दीवार गिरी। उसके बाद में भरभराकर पूरा मकान जमींदोज हो गया। पहले रमेश के घर में हुए हादसे के बाद घरों में सो रहे लोग अभी बाहर निकले ही थे कि सभी अन्य भाइयों के मकानों में भी दरारंे आनी शुरू हो गई और देखते ही देखते वह भी जमीन पर आ गिरे। मकान के मलबे के नीचे आधा दर्जन लोग दब गए। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे दबी पूजा, शिक्षा, भारती और अमर सिंह आदि को तुरंत ही मांट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने शिक्षा एवं पूजा की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर के अन्य सदस्य गांव में चल रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही बुधवार की सवेरे एसडीएम मांट रामदत्त राम अपने साथ ग्राम प्रधान और राजस्व अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने मकान गिरने के कारणों की पड़ताल की। पीड़ित परिवारों को नियमानुसार हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है।



epmty
epmty
Top