कुख्यात बदमाश पर 25 हजार का इनाम- हत्या में चल रहा फरार

कुख्यात बदमाश पर 25 हजार का इनाम- हत्या में चल रहा फरार

बागपत। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से बागपत के कुख्यात बदमाश अमरपाल लुहारा के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। वह जितेंद्र हत्याकांड में अभी तक फरार चल रहा है और वह छपरौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

मंगलवार को बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जितेंद्र हत्याकांड में फरार चल रहे छपरौली थाने के हिस्ट्रीशीटर अमरपाल लुहारा के ऊपर 25000 रूपये का इनाम घोषित किया है। इनाम घोषित होने से पहले पुलिस द्वारा कुख्यात बदमाश के मकान की कुर्की भी की जा चुकी है। 28 मार्च को लुहारी गांव के सुरेंद्र की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही जितेंद्र पुत्र महक सिंह और आनंद पुत्र राजवीर एवं अज्ञात बदमाशों ने उसके भाई जितेंद्र पुत्र वेद प्रकाश की हत्या कर दी है।

पुलिस द्वारा इसके बाद की गई जांच में बुध प्रकाश, आशु और सुधीर आदि के नाम सामने आने के बाद इस मुकदमे में इन्हें भी शामिल कर लिया गया था।

इस मुकदमें के सिलसिले में आशु पुत्र अजीत एवं सुधीर पुत्र महक सिंह निवासी लुहारी को गिरफ्तार कर पुलिस दोनों की निशानदेही पर दो तमंचे और ट्रैक्टर बरामद पर दोनों को जेल भेज चुकी है।

epmty
epmty
Top