पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार- साथी फरार

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार- साथी फरार

बुलंदशहर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में थाना गुलवाठी पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को लंगड़ा कर दबोचने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार किया गया आरोपी का साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल हुए आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद किया है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में हारुन और उसके एक सहयोगी के साथ गुरुवार को देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुयी। इसमें गोली लगने से घायल हुये हारुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। पुलिस को सूचना मिली की मोटरसाइकिल पर बैठकर दो गौ-तस्कर गांव चंद्रपुरा से खुशहालपुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने खुशहालपुर के रास्ते पर मोटरसाइकिल को रोक लिया, जिस पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी ,फायरिंग में मोटरसाइकिल पर सवार रसूलपुर निवासी हारून गोली लगने से घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। उसका दूसरा साथी फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा।


एसएसपी ने बताया कि हारून, इलाके का कुख्यात गौ-तस्कर है। गत 12 अप्रैल को हारून ने अपने साथियों के साथ, गुलावठी क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम देकर गोवंश के अवशेष सेहटा रसूलपुर के जंगल में फैंक दिये थे। पुलिस को तभी से उसकी तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस उसके फरार साथी की भी तलाश कर रही है।

epmty
epmty
Top