मुठभेड़ में लंगड़ा कर अरेस्ट किया 25 हजारी बदमाश- असलहा बरामद

मुठभेड़ में लंगड़ा कर अरेस्ट किया 25 हजारी बदमाश- असलहा बरामद

बागपत। चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो छानबीन में 25 हजार रुपये का इनामी पाया गया है। घायल हुए बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश हत्या के मामले समेत 20 से भी ज्यादा मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जनपद की थाना सिंघावली अहीर पुलिस देर रात मीतली-बसौद मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए बाइक पर सवार होकर बदमाशों के आने की सूचना मिली। यह जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस ने और अधिक सजगता के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से अपनी बाइक मोडकर भागने लगे।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों की घेराबंदी कर जब फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश शातिर अशोक उर्फ बैंगन कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में 9 जून को 40 वर्षीय व्यक्ति विक्की तंवर की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। छानबीन किये जाने पर पता चला कि अरेस्ट किए गए बदमाश के ऊपर 20 से भी अधिक मुकदमे जनपद बागपत के अलग-अलग थानों में दर्ज है। जिसके चलते पुलिस द्वारा बदमाश के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से पुलिस को एक बाइक, 315 बोर का एक तमंचा तथा कारतूस बरामद हुए हैं।

epmty
epmty
Top