दिवाली पर अच्छा गिफ्ट नहीं मिलने पर हुई थी 22 लाख की लूट

दिवाली पर अच्छा गिफ्ट नहीं मिलने पर हुई थी 22 लाख की लूट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

अलीगढ़। ताला नगरी के रूप में विख्यात शहर में आढती के मुनीम से 22 लाख की लूट मालिक द्वारा दीपावली पर अच्छा गिफ्ट नही दिये जाने की वजह से हुई थी। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बाप बेटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की समूची रकम बरामद करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है।

ताला नगरी के रूप में देश भर में विख्यात अलीगढ़ में बृहस्पतिवार की दोपहर दिनदहाड़े हुई 22 लाख रुपए की लूट का महज 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने इस सिलसिले में बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। दरअसल अलीगढ़ की धनीपुर गल्ला मंडी में आढती देव कुमार के यहां मुनीम के रूप में तैनात अजय कुमार एचडीएफसी बैंक से सौरभ गर्ग व देव कुमार गर्ग के दो-दो लाख रुपए तथा मदन कुमार उपाध्याय एवं सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी के नौ-नौ लाख रुपए निकालने गया था। बैंक से कुल 22 लाख रुपए निकालने के बाद मुनीम अजय कुमार ने फोन करके अपने बेटे अंकुर को बुलाया और उसे बैंक से निकाली गई बाइक लाख रुपए की रकम से भरा बैग थमा दिया। बेटे के जाने के बाद मुनीम अजय कुमार ने अपने साथ लूट होने की जानकारी आढती और पुलिस को दी। लूट की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने काफी देर तक इधर-उधर भागदौड़ करते हुए लाखों रुपए की लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश की। किंतु कामयाबी नहीं मिली। इस दौरान पुलिस को लूट का शिकार हुए मुनीम की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिसके चलते पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई। महुआ खेड़ा थाने ले जाऐ गये मुनीम ने कड़ाई से की गई पूछताछ के बाद लूट के मामले का सच पुलिस के सामने उजागर कर दिया। मुनीम ने बताया कि बैग में रखी 22 लाख रूपये की नकदी को कोई भी लूटकर नहीं ले गया है, बल्कि उसने बैंक से निकलते ही नोटों से भरे बैग को अपने बेटे को थमा दिया था। इसके बाद उसने लूट का नाटक रच दिया। दरअसल मुनीम अजय कुमार को मालिकों की ओर से दीपावली के पर्व पर कोई अच्छा गिफ्ट नहीं देने के बजाय केवल एक कंबल दिया गया था और किसी बात को लेकर इस दौरान डांट फटकार भी लगा दी थी। इसी के चलते मुनीम ने अपने मालिक को सबक सिखाने की ठानी और 22 लाख रुपए की लूट का नाटक रच दिया। पुलिस ने बाप बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



epmty
epmty
Top