फर्जी मेडिकल बिल बनाने के आरोपी जिला अस्पताल के 2 डॉक्टर अरेस्ट

फर्जी मेडिकल बिल बनाने के आरोपी जिला अस्पताल के 2 डॉक्टर अरेस्ट

सोनभद्र। लोगों से रुपए वसूलकर फर्जी मेडिकल बिल थमाने के आरोप में पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में छापामार कार्यवाही करते हुए 2 चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टरों की गिरफ्तारी की भनक लगते ही स्वास्थ्य महकमे में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान डॉ पूर्णेन्दु शेखर सिंह और डॉक्टर दयाशंकर को फर्जी मेडिकल बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों चिकित्सक एंटी करप्शन कोर्ट वाराणसी में पेश किए गए हैं।

जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी की भनक लगते ही स्वास्थ्य महकमे में चौतरफा हड़कंप मच गया। एएसीएमओ डॉ राम कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी चिकित्सकों की हिमायत में कोतवाली पहुंचे।

पुलिस की ओर से बताया गया है कि वर्ष 2022 की 25 अगस्त को सदर कोतवाली में म्योरपुर एसओ रहे अश्वनी त्रिपाठी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रुपए लेकर फर्जी मेडिकल बनाने की तहरीर दी थी। जिसमें लिखा गया है कि कूड़ाडीह गांव निवासी सुरेंद्र कुमार और म्योरपुर निवासी अमित कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि जिला अस्पताल में रुपए लेकर फर्जी मेडिकल बिल बनाने का गोरखधंधा चल रहा है।

एसओ की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार निवारण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। मामले की विवेचना कर रहे सीओ राहुल पांडे ने बताया है कि पर्याप्त सबूत मिलने के बाद आज जिला अस्पताल में छापामार कार्यवाही कर दोनों चिकित्सकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top