दीवार गिरने से दबी 14 महिलायें- हॉस्पिटल में एडमिट- हालत गंभीर

दीवार गिरने से दबी 14 महिलायें- हॉस्पिटल में एडमिट- हालत गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के फरिहा क्षेत्र में बुधवार को दीवार गिरने से शाेक व्यक्त करने गयीं 14 महिलायें गंभीर रुप से घायल हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी कमरुद्दीन की पत्नी रेशमा का देहांत हो गया था उसकी मौत की सूचना पर गांव की महिलायें शोक व्यक्त करने के लिए रेशमा के शव के पास दीवार के सहारे से बैठी हुई थी कि दीवार गिर पड़ी जिसके नीचे मलबे में वहां बैठी हुई 14 औरतें दब गई।

मौके पर ग्रामीण राहत के लिए पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सभी ने मलबे में दबी औरतों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुंचाया। घायलों में कई महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी मिलने पर जिला मुख्य विकास अधिकारी ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों की उपचार की व्यवस्था का निरीक्षण किया। हादसे में नारायणी देवी पत्नी सुल्तान सिंह, सूरजमुखी पत्नी मोहनलाल, पूनम देवी पत्नी नरेंद्र सिंह, रुक्मणि पत्नी मिलाप सिंह, शीला देवी पत्नी ओम प्रकाश, रुकमा देवी पत्नी राकेश, ज्ञान श्री पत्नी नाहर सिंह, कमला देवी पत्नी डोरीलाल, मीना देवी पत्नी बूटी सिंह, उर्मिला देवी पत्नी अतर सिंह, मेहराज बेगम पत्नी कमरुद्दीन, विमला देवी पत्नी लल्लू सिंह, कांता पत्नी जिमीपाल और मेराज पत्नी कमरुद्दीन घायल हुई हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top