पूर्व सांसद अतीक के करीबी का 12 करोड़ का अवैध मकान ध्वस्त

पूर्व सांसद अतीक के करीबी का 12 करोड़ का अवैध मकान ध्वस्त

प्रयागराज। गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के नजदीकी अजय पाल उर्फ नन्हा के अवैध निर्मित भवन को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शनिवार को बुलडोज़र से ध्वस्त करा दिया।

पीडीए के क्षेत्रीय अधिकारी शत शुक्ला ने बताया कि ऑपरेशन माफिया के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कई थानों की पुलिस ने बुलडोज़र से अजय के अवैध निर्माण को गिरा दिया। अतीक और उसके अपराधी करीबियों पर ये 45वीं कार्रवाई है। हिस्ट्रीशीटर अजय ने पिपरी इलाके के गौसपुर कटहुला में बिना परमीशन के करीब 800 वर्ग गज में दो मंजिला आलीशान भवन बनाया है। इसकी कीमत करीब 10 से 12 करोड़ होगी।

श्री शुक्ला ने बताया कि उसके मकान का नक्शा पास नहीं था, जिसके कारण यह कार्रवाई की गयी है। यह अतीक गिरोह का सक्रिय सदस्य है। यह उसके प्लाटिंग वगैरह का काम देखता है। माफिया गैंग से जुड़ने के बाद इसने कई वारदातों को अंजाम देकर प्रॉपर्टी बनाई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नन्‍हा पाल के दो भाई वर्षों पूर्व पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। इसके ऊपर पिपरी सहित कई थानों में हत्याए लूट एवं रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद, राजेश यादव, दिलीप मिश्रा, बच्चा पासी समेत कई लोगों की अवैध अचल संपत्तियों को पहले ही पीडीए द्वारा ध्वस्त कराया जा चुका है। अतीक अहमद के नजदीकियों और अन्य भू माफियाओं के अवैध निर्मित मकान आदि पीडीए ने तोड़ दिए हैं और कई तोड़े जा रहे हैं।


वार्ता

epmty
epmty
Top