12 घंटे में 21 अरेस्ट , मेरठ ज़ोन पुलिस की कार्यवाही

12 घंटे में 21 अरेस्ट , मेरठ ज़ोन पुलिस की कार्यवाही

इधर इलेक्शन का एण्ड़ हुआ उधर मेरठ जोन पुलिस भी चुनावी डयूटी से फ्री हो गई फिर क्या था अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन प्रशांत कुमार के निर्देशन में जोन पुलिस बदमाशो के पीछे लग गयी और शुरू हो गया मिशन क्राइम फ्री मेरठ जोन । जोन पुलिस ने 24 मई को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक 12 घण्टे में बदमाश पकडो अभियान चलाकर 21 कुख्यात ईनामी, लुटेरे, कातिल और अन्य अपराधों में लिप्त बदमाशों को वाया पुलिस स्टेशन बड़ेघर को रवाना कर दिया।

विगत 12 घन्टों में मेरठ जोन पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यः-

1-जनपद बुलन्दशहर में पुलिस मुठभेढ के दौरान 02 अपराधी गिरफ्तार

जनपद बुलन्दशहर के थाना नरसैना अंतर्गत जुआ विवाद के दौरान शहजाद नामक युवक को गोली मारने से मृत्यु हो गयी । भाग रहें अपराधियों से पुलिस मुठभेढ में 1. सरविन्द्र 2.राहुल शर्मा घायल हुए। अभियुक्तांे के कब्जें से 01 देशी पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व 01 बाईक यूपी 16 टीसी 2150 हीरो स्पलेण्डर प्लस व एक घटना में लूटे गये 5900 रूपये बरामद हुए। उक्त कार्यवाही में सिपाही श्याम कुमार गिरि भी बदमाशें की गोली से घायल हुआ।

2-जनपद सहारनपुर में पुलिस कार्यवाही में 03 अपराधी गिरफ्तार

जनपद सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र में पुलिस कार्यवाही में अपराधी 1.शहजाद पुत्र मौसम निवासी नूनाबढी थाना बडगांव सहारनपुर 2.जुल्फान पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम सोहनचिडा थाना नागल सहारनपुर 3.मोहम्मद अनीस पुत्र जियाउल हक को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शहजाद के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 कार0 जिंदा 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्तगण के कब्जे से करीब 150 किग्रा0 गोमांस व काटने के उपकरण बरामद हुए।

3-जनपद सहारनपुर में पुलिस कार्यवाही में 5 अपराधी गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात इलाके में हत्या के अभियोग में वांछित अपराधी 1. शुभम 2. चांद 3. अर्जुन 4. रोहित 5. सचिन पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किये गये। अभियुक्तों के कब्जे से एक 0.32 बोर पिस्टल, 02 तमन्चे 315 बोर व 02 चाकू, जिन्दा कारतुस व 02 लूटी गयी मोटर साईकिल बरामद हुए। पुलिस कार्यवाही में 1.शुभम 2. चांद घायल हुए। सभी पाॅंच अभियुक्तों ने दिनांक 23.05.19 को जनपद मेरठ में दिन में 13ः00 बजे थाना कंकरखेडा में अनुज कुमार प्रजापति की हत्या भी की थी । इस सम्बन्ध में थाना कंकरखेडा हत्या का मुकदमा पंजीकृत है।

4-जनपद शामली में पुलिस कार्यवाही में 01 अपराधी गिरफ्तार

थाना कांधला की पुलिस कार्यवाही में अपराधी 1-उपेन्द्र उर्फ उप्पा पुत्र बलजोर निवासी खूबा पटटी बावली बडौत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर 01 खोखा 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा बाइक हीरो होण्डा यूपी 19बी 2220 बरामद कर तथा अभियुक्त द्वारा कस्बा बडौत से टीका राम नाम के चालक के अपहरण की घटना में सलिप्त सह अपराधियों का नाम बताते हुए घटना का इकबाल किया।

5-जनपद बागपत में पुलिस कार्यवाही में 5 अपराधी गिरफ्तार

जनपद बागपत के थाना दोघट क्षेत्र अन्र्तगत पुलिस कार्यवाही के दौरान अपराधी 1-अंकुर 25 हजार का इनामी पुत्र अंगनपाल उर्फ आनन्द निवासी मुन्डबर थाना भौराकला, जनपद मुजफ्फरनगर 2 हिमांशु सहरावत पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी गढ़ी सखावत को घायल हुए मय साथी 3-अंकित उर्फ पुरम(25 हजार का इनामी) पुुुत्र अनंगपाल निवासी उपरोक्त 4-प्रदीप पुत्र अनंगपाल निवासी उपरोक्त 5-कार्तिक शर्मा पुत्र सतेन्द्र शर्मा नि0 बिटाबदा, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मु0अ0सं 316/19 धारा 394,302 थाना बडौत जनपद बागपत से सम्बन्धित 01 रायफल लाइसेंसी 315 बोर, कैश 05 लाख 05 हजार, सी0सी0टी0वी0 कैमरा व हार्ड डिस्क, 01 बन्दूक 12 बोर, 01 पिस्टल 0.32 बोर, 01 मस्कट 315 बोर, 03 मोबाईल, 01 सोने की चैन, 02 चांदी के गिलास, 01 जोडी सोने के कुण्डल, 01 सोने की जंजीर आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त अंकुर व अकिंत 25-25 हजार के इनामी अपराधी है।

6-जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस कार्यवाही में 2 शातिर लूटेरे गिरफ्तार

थाना तितावी पुलिस द्वारा मुर्गीयों से भरे 2 चार पहिया वाहनों को लूटने वाले अभियुक्त 1. एहतेश्याम 2. जान मौहम्मद को मय लूटे गये 02 वाहन चार पहिया व 50 हजार रूपये नगदी व वादी को मोबाईल फोन तथा कैरट एवं 02 तमन्चे 315 बोर 04 जिन्दा व 02 खोका कारतुस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

7-जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस कार्यवाही में 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

थाना ककरौली पुलिस द्वारा पुलिस कार्यवाही के दौरान 09 चोरी की मोटर साईकिल बरामद कर 3 शातिर वाहन चोर 1. अंकित 2. अमजद 3. भीम को मय 2 सीएमपी 4 जिन्दा 2 खोका कारतूस 1 चाकू सहित गिरफ्तार किये गये।

Next Story
epmty
epmty
Top