पाॅश इलाके में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर 10 लाख की लूट

पाॅश इलाके में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर 10 लाख की लूट

गाजियाबाद। बैंक में रुपए जमा कराने के लिए पहुंचे फूड कंपनी के सेल्समैन से बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर 10 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग लूट लिया। दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम के साथ फरार होने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महानगर की केआर फूड कंपनी में नितिन सेल्स मैनेजर के पद पर काम करता है। घी बनाने वाली कंपनी का सेल्समैन लगभग रोजाना नगदी जमा कराने के लिए महानगर के कविनगर इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाता था। सोमवार को भी नितिन अपनी गाड़ी में 10 लाख रुपए लेकर एचडीएफसी बैंक में रुपए जमा कराने के लिए गया था। जैसे ही सेल्स मैनेजर नितिन ने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी की और नगदी भरा बैग निकालकर बैंक की तरफ चलने लगा तो उसी समय सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने नितिन की कनपटी से पिस्टल सटा दिया। बदमाशों ने सेल्स मैनेजर को आतंकित कर उसके हाथ से नकदी भरा बैग लूट लिया और आराम के साथ स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित से मामले की जानकारी प्राप्त कर लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों का हुलिया आदि ज्ञात किया।

पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस क्षेत्र मेेें लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों के पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया यह लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

epmty
epmty
Top