सहारनपुर में कोरोना संक्रमण पर निगाह रखेगी NEW TEAM

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले निकलने और 96 लोगों के मौत होेने का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण बाबूलाल मीणा, सहारनपुर के कोविड-19 संक्रमण मामलो के नोडल अधिकारी, उनके नेतृत्व में आला अफसरों की नई टीम का गठन किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस टीम में अपर प्रबंध निदेशक एनएचएम हीरालाल, इंडोकाइम सर्जरी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कुलरंजन सिंह, सहारनपुर के पूर्व जिला चिकित्साधिकारी डा. योगेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ परामर्शदाता और डा. कुलरंजन सिंह अस्टिेंट प्रोफैसर इंडोसाइन सर्जरी को बतौर सदस्य टीम में नियुक्त किया है।
इस नवगठित टीम को मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है। वह कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर काम करेगी। मुख्य रूप से सहारनपुर जिले में प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट की संख्या तथा सैंपल की गुणवत्ता, लक्षणात्मक व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट के ऋणात्मक पाए जाने की दशा में आरटीपीसीआर के द्वारा इनके नमूनो की जांच शत-प्रतिशत, कोविड धनात्मक व्यक्तियों के संपर्क का पता लगाने का काम करेगी।
उन्होने बताया कि निर्धारित प्रोटोकोल के तहत उनके सैंपल की जांच माइक्रो कंटेनमेंट जोन का निर्धारण तथा इसके अंतर्गत हाउस टू हाउस सर्वें का कार्य, एल-1 व एल-2 हाउस सर्वे का कार्य, एल-वन व एल-2 लेवल के चिकित्सालय में बेड की क्षमता का विस्तार तथा गहन चिकित्सा कक्ष की संख्या बढाने में जुडी कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा पूरे जिले में मास्क लगाने, दो गज की दूरी, साफ-सफाई के कार्य का मूल्यांकन, आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति, जन जागरण के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था से जुडी कार्यवही की भी समीक्षा करेंगे।
वार्ता