अल्पकालीन ऋण वितरण में 7.81 लाख किसान लाभान्वित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण एवं सहकारी विक्री केन्द्रो के द्वारा कृषि निवेशों यथा उर्वरक, उन्नतिशील बीज तथा कीटनाशक दवाओं आदि का वितरण किया जाता है। वर्ष 2019-20 में खरीफ हेतु अल्पकालीन ऋण वितरण लक्ष्य 5638.28 करोड रूपयें के सापेक्ष 30 जून, 2019 तक 3837.93 करोड का ऋण वितरण किया जा चुका है जो वार्षिक लक्ष्य का 68.07 प्रतिशत है।
सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ हेतु अल्पकालीन ऋण वितरण में कुल 7.81 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया। उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक की 27 शाखाये एवं 50 जिला सहकारी बैंकों की 1266 शाखाये सी0बी0एस0 प्रणाली से अच्छादित है तथा इनके द्वारा अपने ग्राहकों को रूपे कार्ड, रूपे के0सी0सी0, आर0टी0जी0एस0 एवं निफट, एस0एम0एस0 अलर्ट की सुविधा प्रदान कर डिजिटलाइजेशन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा हैै।