मानसिक रूप से मंदित निराश्रित दिव्यांगजनों के लिए 70.57 लाख रूपये स्वीकृत

मानसिक रूप से मंदित निराश्रित दिव्यांगजनों के लिए 70.57 लाख रूपये स्वीकृत
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों के सहायता योजनान्तर्गत धनराशि स्वीकृत कर दी है।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में 09 स्वैच्छिक संस्थाओं के लिए 70 लाख 56 हजार 786 रूपये की धनराशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश के अनुसार आधुनिक विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल समिति, श्याम नगर इटावा के लिए 8,43,350 रूपये, दीपमाला जनकल्याण सेवा संस्थान, कौशाम्बी के लिए 7,39,325 रूपये, विकलांग कल्याण सेवा सीमिति, बदायूँ के लिए 7,23,125 रूपये, समाजोत्थान शिक्षा सीमिति, अयोध्या के लिए 5,69,225 रूपये, लक्ष्मी नारायण ग्रामोद्योग विकास समिति, बदायूँ के लिए 4,39,625 रूपये, प्रेमधाम धर्मार्थ संस्था, जनपद बिजनौर के लिए 18,32,501 असीम समाज सेवा संस्थान, रामपुर के लिए 5,77,325 रूपये, पाल मर्सी होम ब्रहम विद्या मन्दिर, लखनऊ के लिए 7,91,705 रूपये तथा प्रभाग ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, बरेली के लिए 5,40,605 रूपये की धनराशि दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top