सीएम योगी ने कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत किए 500 करोड़ स्वीकृत

सीएम योगी ने कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत किए 500 करोड़ स्वीकृत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान हितों के संरक्षण के लिए संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री योगी निरंतर किसानों के लिए योजनाओं पर कार्य कर रहें हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ₹500 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जो लाॅकडाउन के बाद कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अवधि में कृषि, उद्यान, वन विभाग द्वारा पौध रोपण के लिए गड्ढा खोदने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण की योजना, चेक डैम निर्माण, जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों सहित विभिन्न कार्य करते हुए रोजगार उपलब्ध कराए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस क्रम में प्रथम किश्त के रूप में ₹100 करोड़ की धनराशि जारी की है। किसान हितों के लिए दृढ़ संकल्पित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर में आंधी-तूफान व वर्षा से हुई 03 जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया। दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने परिजनों को ₹04-04 लाख की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए

epmty
epmty
Top