कार में दम घुटने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

मुजफ्फरनगर। कभी-कभी थोडी सी लापरवाही आदमी को जीवनभर का दुख दे जाती है और हम पछताने के सिवा और कुछ भी नहीं पाते। हम कभी-कभी अपनी कार और गाड़ियों की खिड़की खुली छोड़ देते हैं। अपनी गाड़ी को लॉक नहीं कर पाते,जिसका खामियाजा हमें बहुत कुछ गंवाकर भुगतना पड़ता है।
ताजा मामला मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र गांव सीकरी का है। गांव निवासी नौशाद कुरेशी का 5 वर्षीय बेटा मोहम्मद जैद कल दोपहर से गायब था। काफी ढूंढने के बाद जब जैद नहीं मिला तो, उन्होंने घर में खड़ी कार की तलाशी ली कार को देखकर सब हक्के बक्के रह गए। कार में जैद मृत पड़ा था जब जैद को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार में बहुत ज्यादा गैस बनी हुई थी और जैद की मौत कार में दम घुटने की वजह से हुई है। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि कार के दरवाजे खुले हुए थे और गाड़ी लॉक नहीं थी। अगर गाड़ी लॉक होती तो जैद शायद अंदर न पहुंच पाता।