राज्य दुग्ध परिषद को वित्तीय सहायता योजना के तहत अवशेष 43.06 लाख रूपये मंजूर

राज्य दुग्ध परिषद को वित्तीय सहायता योजना के तहत अवशेष 43.06 लाख रूपये मंजूर
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य दुग्ध परिषद को अवशेष धनराशि 43.06 लाख रूपये अवमुक्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। यह धनराशि परिषद को वित्तीय सहायता योजना के तहत दी गई है।

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने राज्य दुग्ध परिषद को प्राविधानित 536.68 लाख रू0 के सापेक्ष 268.06 लाख रू0 की धनराशि 18 अप्रैल, 2019 को उपलब्ध कराई थी। उसके उपरान्त 225 लाख रूपये की धनराधि परिषद को विभिन्न कार्यों के लिए 23 अप्रैल, 2019 को जारी की गई थी। सरकार ने अवशेष 43.06 लाख रूपये की धनराशि भी अब अवमुक्त कर दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top