उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 42 केस ,11 लोगों का टेस्ट निगेटिव : अपर मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश में  कोरोना वायरस के 42 केस ,11 लोगों का टेस्ट निगेटिव : अपर मुख्य सचिव

लखनऊ कोरोना वायरस के संबंध में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने प्रेस वार्ता की ।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा अभी तक उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर कोरोना वायरस के 42 केस हो गए हैं जिसमें 1 केस बागपत से आया है। 11 लोगों का टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है ।



अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया प्रदेश में अब तक 8 टेस्टिंग लैब्स बेहतर तरीके से फंक्शन में आ चुकी हैं ।

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया 11,668 ठेला, हाथगाड़ी यानी मैनुअली संचालित वाहन डोर-टू-डोर डिलीवरी के लिए लगाए गए हैं। कुल 18,570 वाहन पूरे प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित कर रहे हैं। यह संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है । डोर-टू-डोर डिलीवरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 6,902 मोबाइल वैन, ई-रिक्शा एवं ट्रैक्टर लगाए गए हैं ।

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। मुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले डोर-टू-डोर डिलीवरी के निर्देश दिए थे ।जनपद लखनऊ में 3,190 मोबाइल वैन्स एवं कानपुर में 1,952 मोबाइल वैन्स लगाई गई हैं। हमारी कोशिश है कि अर्बन ओरियंटेड जिलों में अधिक से अधिक मोबाइल वैन्स लगाई जाएं ।

COVID19 की टेस्टिंग, स्क्रीनिंग और अन्य सुविधाओं के लिए विधायक निधि के मार्गदर्शी सिद्धांत में संशोधन कर दिया गया है व इसके लिए प्रमुख सचिव, ग्राम विकास ने आदेश भी जारी कर दिए हैं । बहुत से विधायक धनराशि दे रहे हैं, यह बहुत बड़ा काम होने जा रहा है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि मा. विधायकों द्वारा विधायक निधि से जो भी धनराशि देने की बात कही गई है, जिला स्तर पर उनकी संस्तुति प्राप्त करके धनराशि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई जाए ।

आगरा जिले में आज 5,200 फूड पैकेट्स 15 स्वयंसेवी संगठनों ने बनाए हैं। लखनऊ में भी पर्याप्त मात्रा में फूड पैकेट्स बनाए जा रहे हैं ।मुख्यमंत्री ने बिना भीड़ लगवाए पूरी सुरक्षा एवं स्वच्छता के साथ फूड पैकेट वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।

वर्तमान में 7 लाख लीटर दूध का वितरण हो रहा है। 9 लाख लीटर दूध का प्रोक्योरमेंट किया जा रहा है और 15 लाख लीटर दूध वितरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है ।प्रमुख सचिव पशुपालन एवं दुग्धविकास के अनुसार, लगभग 7 लाख लीटर दूध का वितरण लगभग 8,000 गाड़ियों के माध्यम से किया गया है। इस व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही लगभग 20,000 गाड़ियों से दूध का वितरण पूरे प्रदेश में किया जाएगा ।

epmty
epmty
Top