अन्त्योदय के 40,94,500 से अधिक राशन कार्ड तथा पात्र गृहस्थी के 3,14,75,364 से अधिक राशन कार्ड जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अन्त्योदय के 40,94,500 से अधिक राशन कार्ड तथा पात्र गृहस्थी के 3,14,75,364 से अधिक राशन कार्ड अब तक जारी किए जा चुके हैं। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्त्योदय के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले यूनिटों की संख्या लगभग 1,30,83,915 तथा पात्र गृहस्थी के यूनिटों की संख्या लगभग 1,25,15,189 है।
उल्लेखनीय है कि अन्त्योदय योजना में आने वाले परिवारों को हर महीने 20 किग्रा0 गेहूँ, 2 रूपये प्रति किग्रा0 की दर से तथा 15 किग्रा0 चावल 3 रूपये प्रति किग्रा0 की दर से कुल 35 कि0ग्रा0 राशन प्रति राशन कार्ड पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 03 किग्रा0 गेहूँ और 02 किग्रा0 राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पात्र गृहस्थी के चयन के लिए मार्गदर्शी सिद्धान्तों का निर्धारण किया गया है, जिसके अन्तर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में इन्क्लूजन क्राइटेरिया के अन्दर आने वाले व्यक्तियों व परिवारों को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड जारी करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। अब तक नगरीय क्षेत्रों में 55.88 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 72.94 प्रतिशत जनसंख्या को पात्र गृहस्थी योजना से आच्छादित किया जा चुका है।