प्रदेश के 40 जेलों से रिहा किये गये 131 कैदी

प्रदेश के 40 जेलों से रिहा किये गये 131 कैदी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देश के द्वितीय राष्ट्रपति, भारतरत्न से सम्मानित प्रख्यात शिक्षाविद डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 131वीं जयन्ती ''शिक्षक दिवस'' के रूप में मना रहा है। विगत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत के महान नेताओं की जयंती पर उनकी जयंती की संख्या के बराबर निर्धन और असहाय बंदियों की जेलों से रिहाई की जा रही है। इसी के क्रम में आज डा0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन की 131 वीं जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश की कारागारों में अपनी मूल सजा काट लेने के बाद भी जुर्माने की धनराशि अदा न कर पाने वाले कुल 131 निर्धन बंदियों की रिहाई की जा रही है।

इन 131 बंदियों पर लगाये गये जुर्माने की कुल धनराशि 19,05,734 है, जो प्रदेश के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जमा किया गया है। प्रदेश के 40 जेलों में निरूद्ध इन कैदियों में जिला कारागार आगरा से सर्वाधिक 15 बंदी, जिला मेरठ व गौतमबुद्ध नगर से 08-08 कैदी, केंद्रीय कारागार नैनी (प्रयागराज), वाराणसी तथा जिला कारागार वाराणसी से 06-06 कैदी, जिला कारागार झांसी, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर नगर, बरेली तथा केन्द्रीय कारागार आगरा से 05-05 कैदी, जिला कारागार रायबरेली, अलीगढ़ तथा केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में 04-04 बंदियों को, जिला कारागार एटा, सोनभद्र तथा हरदोई में 03-03 तथा केन्द्रीय कारागार बरेली, जिला कारागार पीलीभीत, उरई, खीरी, गोरखपुर, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, बुलन्दशहर तथा चित्रकूट में 02-02 और जिला कारागार बस्ती, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बदाॅयू, बागपत, कानपुर देहात, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, शाहजहांपुर, इटावा तथा बिजनौर से 01-01 बंदी को रिहा किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top