जम्मू कश्मीर व लद्दाख से धारा 370 व 35ए हटने से जनता है खुश - उपमुख्यमंत्री

जम्मू कश्मीर व लद्दाख से धारा 370 व 35ए हटने से जनता है खुश - उपमुख्यमंत्री
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाए जाने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह सहित, जिन लोगों ने संसद में इसका समर्थन किया है, उन्हें पुनः बधाई दी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के 3 परिवारों को छोड़कर जम्मू कश्मीर की जनता भी इस फैसले से बहुत खुश है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को लग रहा है कि एक नया युग, एक नया सवेरा आया है। देश के विकास की मुख्य धारा के साथ जम्मू-कश्मीर भी मुख्यधारा से जुड़ेगा ।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के दृढ़ नेतृत्व मे वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के नारे के साथ अपना बलिदान दिया था। वहां के अन्तिम राजा हरी सिंह के पुत्र कर्ण सिंह ने भी इसका समर्थन किया है। कहा कि हम उनके समर्थन का स्वागत करते हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद है, कहीं कोई चिंता की बात नहीं है। यदि यह कोई सोंचे कि देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो वह स्वयं अपने को खतरे में माने। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। वहां की बेटियों ,दलितों ,पिछड़ों व गरीबों के अधिकार पर कोई डाका नहीं डाल पाएगा। कोई भ्रष्टाचार नहीं कर पाएगा। देश एकजुट है, इस फैसले से देश की जनता बहुत खुश है।

Next Story
epmty
epmty
Top