ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अनतर्गत 282.15 लाख आबादी पाईप पेयजल योजनाओं से लाभान्वित

लखनऊ। ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 260018 ग्रामीण बस्तियों में से 5385 ग्रामीण पाईप पेयजल योजनाओं से 28598 बस्तियों को कवर करते हुए लगभग 282.15 लाख जनसंख्या को पेयजल की आपूर्ति की गयी। प्रदेश की ग्रामीण आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 28.50 लाख इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प स्थापित करते हुए प्रदेश की समस्त बस्तियों को 40 एल0पी0सी0डी0 की दर से संतृप्त किया गया है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि आर्सेनिक प्रभावित 1559 बस्तियों में से 521 बस्तियों को पाईप पेयजल योजनाओं से आच्छादित किया जा चुका है तथा 711 बस्तियों के कवर करने का कार्य प्रगति के विभिन्न चरणों में है। अवशेष बस्तियों को बुन्देलखण्ड/विन्ध्य क्षेत्र तथा गुणवत्ता प्रभावित गांवों में पाईप पेयजल योजना के अन्तर्गत आच्छादित किये जाने का कार्य प्रस्तावित है।
प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लोराइड प्रभावित कुल 2433 बस्तियों में से 1493 बस्तियों को पाईप पेयजल योजनाओं से आच्छादित किया जा चुका है एवं 303 बस्तियों के आच्छादन का कार्य प्रगति पर है। अवशेष बस्तियों को बुन्देलखण्ड/विन्ध्य क्षेत्र तथा गुणवत्ता प्रभावित गांवों में पेयजल योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है।