महिला आयोग में नाम निर्दिष्ट 25 सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया

महिला आयोग में नाम निर्दिष्ट 25 सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। राज्य सरकार ने उ0प्र0 राज्य महिला आयोग में नाम निर्दिष्ट 25 सदस्यों का कार्यकाल उनके कार्यकाल समाप्ति की तिथि से आगामी एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त तक बढ़ा दिया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक अधिसूचना महिला एवं बालविकास, प्रमुख सचिव मोनिका एस. गर्ग द्वारा 05 अगस्त, 2019 को जारी कर दी गयी है।

जिन सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाया गया है, उनमें प्रियवंदा तोमर, शामली, अनीता सिंह, इलाहाबाद, सुमन चतुर्वेदी, फिरोजाबाद, इन्द्रवास सिंह, बस्ती, मीना चौबे, वाराणसी, राखी त्यागी, मेरठ, अवनी सिंह, बिजनौर, निर्मला दीक्षित, आगरा, मीना कुमारी, अलीगढ़, डा0 कंचन जयसवाल, झांसी, प्रभा गुप्ता, बांदा, पूनम कपूर, कानपुर, रश्मि जायसवाल, लखनऊ शामिल हैं।

इसी प्रकार अन्य सदस्यों में शशिबाला भारती, लखनऊ मनोरमा शुक्ला, लखनऊ, उषारानी गौतम, इलाहाबाद, अनिता सचान, इलाहाबाद, सुमन सिंह, सुलतानपुर, शशि मौर्या, जौनपुर, संगीता तिवारी, आजमगढ़, निर्मला द्विवेदी, गोरखपुर, कुमुद श्रीवास्तव, लखनऊ, अनामिका चौधरी, इलाहाबाद, सुनीता बंसल, लखनऊ तथा रामसखी कठेरिया, आगरा शामिल हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top